राष्ट्रपति ट्रंप से मोदी की दो टूक, भारत पाकिस्तान के सभी मुद्दे ​द्विपक्षीय, किसी देश को कष्ट करने की जरूरत नही | Modi told President Trump, all issues of India and Pakistan are bilateral

राष्ट्रपति ट्रंप से मोदी की दो टूक, भारत पाकिस्तान के सभी मुद्दे ​द्विपक्षीय, किसी देश को कष्ट करने की जरूरत नही

राष्ट्रपति ट्रंप से मोदी की दो टूक, भारत पाकिस्तान के सभी मुद्दे ​द्विपक्षीय, किसी देश को कष्ट करने की जरूरत नही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : August 26, 2019/11:19 am IST

नईदिल्ली। पीएम मोदी ने आज जी-7 बैठक से इतर एक बैठक में ट्रंप की मौजूदगी में कहा कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं। दोनों ही देशों को गरीबी, अशिक्षा से लड़ना है। लिहाजा किसी अन्‍य देश को द्विपक्षीय मामलों में दखल देने का कष्‍ट नहीं देते हैं। इस तरह पीएम मोदी ने ट्रंप की मध्‍यस्‍थता की पेशकश को ठुकरा दिया है। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 3 बार भारत और पाकिस्‍तान के बीच मध्‍यस्‍थता की बात कह चुके हैं।

read more: दावा : एनआरसी में नाम दर्ज कराने हिंदुओं ने जमा किए ज्यादा फर्जी दस्तावेज, अब…

बैठक में मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया दोनों देश आपस में ही ये मुद्दा सुलझा लेगें। वैश्‍व‍िक मंदी के बीच दोनों देशों के बीच व्‍यापार के अलावा रक्षा और अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग है, जब भी मौका मिला है हम मिलते रहे हैं। भारत दुनिया का बड़ा लोकतंत्र देश है, राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं, टेलीफोन करके बधाई दी थी, आज फिर बधाई दी है।

read more: INX मीडिया केस : सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम की याचिका खारिज, सीबीआई क…

भारत और अमेरिका दोनों लोकतांत्रिक देश दुनिया की भलाई के लिए साथ मिलकर काम कर सकते हैं। योगदान दे सकते हैं। हमारे साझा मूल्‍य मानव जाति के लिए और दुनिया की प्रगति के लिए हैं। भारत-अमेरिका के आर्थिक क्षेत्र में लगातार बात होती रही है। भारतीय समुदाय अमेरिका में निवेश कर रहा है। अमेरिका ने जिस प्रकार से भारतीय समुदाय को आदर सत्‍कार दिया है, उसके लिए धन्‍यवाद।

read more: गृहमंत्री अमित शाह की इन 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बड़…

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमने पिछली रात कश्मीर मसले पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि चीजें पूरी तरह नियंत्रण में हैं। मुझे उम्मीद है कि वे कुछ अच्छा करने में कामयाब होंगे। जो बहुत अच्छा होगा।’ ट्रंप ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान मिलकर समस्याओं को सुलझा लेंगे।’

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F397116764280838%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>