IPS अधिकारियों को मिला जिले का प्रभार, बनाए गए इन जिलों के एसपी | MP Government Make District Incharge of Two IPS Officer

IPS अधिकारियों को मिला जिले का प्रभार, बनाए गए इन जिलों के एसपी

IPS अधिकारियों को मिला जिले का प्रभार, बनाए गए इन जिलों के एसपी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 9, 2021/3:30 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने मंगलवार को दो आईपीएस अधिकारियों को जिले का प्रभार दिया है। जारी आदेश के अनुसार राजीव कुमार मिश्रा को गुना एसपी बनाया गया है। जबकि आलोक कुमार को निवाड़ी का एसपी बनाया गया है। बता दें कि कल सीएम शिवराज ने कलेक्टर और कमिश्नरों की बैठक के बाद इन जिलों के एसपी को तत्काल प्रभार से हटाने का निर्देश दिया था।

Read More: रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, इधर दंतेवाड़ा में तीन नक्सली गिरफ्तार

गौरतलब है कि आज ही प्रशासन ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। जारी आदेश के अनुसार जीपी सिंह को एडीजी विजिलेंस, राजेश गुप्ता को एटीएस से एडीजी अजाक, राकेश गुप्ता को आईजी इंटेलीजेंस, संतोष कुमार सिंह को आईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है।

Read More: चीन की प्रयोगशाला से कोरोना वायरस फैलने की संभावना नहीं, WHO ने कहा किसी जीव के जरिए मानव शरीर में फैलने की आशंका