सांसद पर बंद समर्थकों का हमला, पप्पू यादव ने रोते हुए बताया- जाति पूछ कर किया हमला | MP Pappu Yadav Got Attacked :

सांसद पर बंद समर्थकों का हमला, पप्पू यादव ने रोते हुए बताया- जाति पूछ कर किया हमला

सांसद पर बंद समर्थकों का हमला, पप्पू यादव ने रोते हुए बताया- जाति पूछ कर किया हमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : September 6, 2018/11:33 am IST

मुजफ्फरपुर जन अधिकार पार्टी के नेता और सांसद पप्पू यादव पर बंद समर्थकों ने गुरुवार को हमला कर दिया। उस वक्त उनका काफिला मुजफ्फरपुर के निकट खबरा में था। इस दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी भी की गई। हमले के बाद पप्पू यादव ने रोते हुए कहा कि उनकी जाति पूछकर उनपर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि मैंने कभी जाति आधारित राजनीति नहीं की, लेकिन आज मेरे साथ यह हादसा हुआ

दरअसल पप्पू यादव मेन रोड जाम होने के कारण सकरी से खबरा गांव होते हुए खबरा मंदिर के पास नेशनल हाईवे 28 पर मधुबनी जाने के लिए निकले थे लेकिन खबरा मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने भारत बंद के समर्थन में एनएच-28 को जाम कर दिया था। उन्होंने पप्पू यादव के आगे जाने का विरोध किया। इससे पप्पू यादव और उनके समर्थक अड़ गए, तो बंद समर्थक आक्रोशित होकर उनसे उलझ गए।

यह भी पढ़ें : बिहार का सृजन घोटाला, डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन के घर आयकर विभाग ने मारा छापा

इसके बाद आक्रोशित बंद समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। पप्पू यादव के कई कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी। हालात को देखते हुए बाद में सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति संभाली। इसके बाद पप्पू यादव भी बंद समर्थकों से माफी मांगते हुए वापस लौट गए।

पप्पू यादव ने ट्‌वीट कर बताया- राज्य और केंद्र की सरकारें देश को जातीय-सांप्रदायिक हिंसा-प्रतिहिंसा की आग में झोंक देना चाहती हैं जब वआई सिक्युरिटी सुरक्षा प्राप्त सांसद पर कट्टा लहराकर हमला हो सकता है तो आम लोगों की क्या दशा होगीपप्पू यादव ने ट्‌वीट कर जानकारी दी कि गुंडों ने हमला किया, कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers