मुंबई ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम समेत 6 लोगों के खिलाफ आज होगा सज़ा का ऐलान | Mumbai Blast convict Abu Salem to be proclaimed today against 6 people

मुंबई ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम समेत 6 लोगों के खिलाफ आज होगा सज़ा का ऐलान

मुंबई ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम समेत 6 लोगों के खिलाफ आज होगा सज़ा का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : June 19, 2017/4:57 am IST

 

मुंबई में साल 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम समेत 6 लोगों के खिलाफ विशेष टाडा कोर्ट आज सजा सुना सकती है. 16 जून को इस मामले में टाडा कोर्ट ने अबू सलेम, मुस्तफा दौसा, फिरोज अब्दुल रशीद खान, ताहिर मर्चेंट, करीमुल्ला खान और रियाज सिद्दिकी के खिलाफ फैसला सुनाया था. इधर अबू सलेम ने बचने के लिए यूरोपियन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

पुर्तगाल से ट्रायल के लिए प्रत्यर्पित सलेम ने यूरोपियन कोर्ट में याचिका दायर कर वहां वापस लौटने की मांग की है. अबू सलेम का तर्क है कि पुर्तगाल कोर्ट ने उसके प्रत्यर्पण के साल 2014 के आदेश को समाप्त कर दिया है. ऐसे में भारत में हुआ उसका पूरा ट्रायल गैर कानूनी है. बता दें कि सलेम ने मुंबई के बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा मिली है. जिसके बाद वो पुर्तगाल कोर्ट पहुंचा था.

 
Flowers