देश में बीते 24 घंटे में करीब 49 हजार कोरोना पॉजिटिव मिले, 757 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 13 लाख 36 हजार के पार | Nearly 49 thousand corona positives were found in the last 24 hours in the country

देश में बीते 24 घंटे में करीब 49 हजार कोरोना पॉजिटिव मिले, 757 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 13 लाख 36 हजार के पार

देश में बीते 24 घंटे में करीब 49 हजार कोरोना पॉजिटिव मिले, 757 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 13 लाख 36 हजार के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 25, 2020/5:53 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना के अब ज्यादा मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं।

पढ़ें- राजस्थान में षड्यंत्र कर सरकार गिराना चाहती है भाजपा, 8 करोड़ लोगों का अपमान-…

पढ़ें- गहलोत का मिडनाइट ड्रामा, शुक्रवार देर रात की कैबिनेट की बैठक, विधान…

देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 है जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले, 8,49,431 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 31,358 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- लॉकडाउन में उड़ान नहीं भरने के कारण बोइंग विमानों के इंजन फेल होने …

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना वायरस के लिए (24 जुलाई) तक कुल 1,58,49,068 सैंपल का टेस्ट किया गया, इसमें सिर्फ शुक्रवार को 4,20,898 सैंपल का टेस्ट किया गया है।