सांसद सोनी की पहल, सरोना रेलवे स्टेशन से एम्स हॉस्पिटल के लिए खुलेगा रास्ता | new road to open from the Sarona railway station to AIIMS hospital

सांसद सोनी की पहल, सरोना रेलवे स्टेशन से एम्स हॉस्पिटल के लिए खुलेगा रास्ता

सांसद सोनी की पहल, सरोना रेलवे स्टेशन से एम्स हॉस्पिटल के लिए खुलेगा रास्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 11, 2019/9:22 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे सरोना स्टेशन से एम्स जाने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब सरोना रेलवे स्टेशन से एम्स हॉस्पिटल के लिए रास्ता खुलेगा। इस रास्ते को खुलवाने की पहल नवनिर्वाचित रायपुर सांसद सुनील सोनी ने की है।

सांसद सुनील सोनी ने मंगलवार को रायपुर डीआरएम कौशल किशोर और एम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एनएम नागरकर व अन्य अधिकारियों के साथ के सरोना रेलवे स्टेशन से एम्स जाने के लिए लोगों को सुविधाजनक रास्ता मुहैया कराने को लेकर निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : व्हाट्सअप ग्रुप की रंजिश बदली खूनी संघर्ष में, महिलाओं समेत दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल 

फिलहाल सरोना स्टेशन से मरीजों को एम्स जाने के लिए काफी दूरी तय करनी होती है, जबकि एम्स की बाउंड्रीवाल से स्टेशन लगी हुई है। सांसद सोनी के निर्देश पर दोनों विभागों में सहमति बन गई है। उन्होंने शीघ्र ही रास्ता बनाने का निर्देश दिया। इस रास्ते से ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले मरीजों को एम्स हॉस्पिटल आने में काफी सुविधा होगी।

 
Flowers