अब होम आइसोलेशन में रखे जाएंगे कोटा से आए छात्र, आज हॉस्टल से घर के लिए होंगे रवाना | Now students from Kota will be kept in home isolation, today they will leave for home from hostels

अब होम आइसोलेशन में रखे जाएंगे कोटा से आए छात्र, आज हॉस्टल से घर के लिए होंगे रवाना

अब होम आइसोलेशन में रखे जाएंगे कोटा से आए छात्र, आज हॉस्टल से घर के लिए होंगे रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : May 5, 2020/11:32 am IST

कवर्धा। बीते दिनों कोटा से आये सभी छात्र-छात्राओं को अब उनके घर रवाना किया जाएगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब सभी छात्रों को होम आईसोलेशन में रखा जाएगा। कवर्धा जिले की बात करें तो यहां बोड़ला व महाराजपुर के हॉस्टल में 250 से ज्यादा छात्र छात्राएं रखे गये हैं। आज शाम तक बस से इनके घर रवाना किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:राजधानी के कोविड अस्पताल में एक डॉक्टर समेत 3 लोगों की मौत, मृतकों में मिले थे कोरोना के लक्षण

बता दें कि राजस्थान के कोटा से बीतें दिनों प्रदेश सरकार 2252 छात्रों को वापस लायी थी उन्हे 97 बसों में कोटा पढ़ने व कोचिंग करने गए छात्र—छत्राओं को वापस लाया गया था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम सावधानियां रखी गई थी, इन छात्रों को हॉस्टल व स्कूलों में रोका गया था।

ये भी पढ़ें: अमलेश्वर और पाटन में खत्म होगी वोल्टेज की समस्या, विद्युत केंद्र की…

कोटा से छात्र 28 अप्रैल को वापस आए थे, इस लिहाज से अभी उनके क्वारंटाइन के 14 दिन नहीं हुए, अभी उन्हे आए एक सप्ताह ही हुए हैं, लेकिन इन छात्रों की रिपोर्ट 2 मई को आ गई थी। सभी की सैंपल जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली ​थी।

ये भी पढ़ें: टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर पहुंची, इलाके …