Nurses' strike regarding corona vaccine : स्कूली बच्चों के अभिभावकों को आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन, नियुक्ति, वेतन, पेंशन को लेकर 10वें दिन नर्सों की हड़ताल जारी | Nurses' strike regarding corona vaccine : Nurses' strike continues on 10th day regarding corona vaccine, appointment, salary, pension to parents of school children

Nurses’ strike regarding corona vaccine : स्कूली बच्चों के अभिभावकों को आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन, नियुक्ति, वेतन, पेंशन को लेकर 10वें दिन नर्सों की हड़ताल जारी

Nurses' strike regarding corona vaccine : स्कूली बच्चों के अभिभावकों को आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन, नियुक्ति, वेतन, पेंशन को लेकर 10वें दिन नर्सों की हड़ताल जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : June 14, 2021/6:51 am IST

Nurses’ strike regarding corona vaccine

जबलपुर। जबलपुर में आज से विशेष वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया जा रहा है, स्कूली बच्चों के अभिभावकों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी, स्कूल परिसर में 80 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, हर वार्ड में एक वैक्सीनेशन सेंटर होगा, शिक्षा विभाग के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा, इस दौरान व्यापारी और आम नागरिक भी कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे ।

ये भी पढ़ें: Narottam Mishra to Digvijay Singh : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- भारत विरोधी सोच रखते हैं दिग्…

वहीं नर्स एसोसिएशन की हड़ताल का आज 6 वां दिन है, नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल परिसर में नर्सो ने काम बंद करकेे धरना दे रही हैं, वित्त, स्वास्थ्य और प्रशासन के खिलाफ उन्होंने विरोध जताया है। मध्यप्रदेश के सभी 6 मेडिकल कॉलेजों में नर्सो का आंदोलन जारी है, 9 मांगों को आंदोलन लेकर चल रहा है। जिसमें मेल नर्स नियुक्ति, सामान वेतन, सेकेंड ग्रेड, पुरानी पेंशन समेत कोरोना प्रोत्साहन राशि देने की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्टर, गंभी…