प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोले निकाय मंत्री, भाजपा सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार करके बच जाते थे, इस सरकार में सजा मिलेगी और अच्छे काम के लिए सम्मान....देखिए | Officers in the BJP government would have escaped corruption, this government will get punishment and respect for good work --shiv dahariya

प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोले निकाय मंत्री, भाजपा सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार करके बच जाते थे, इस सरकार में सजा मिलेगी और अच्छे काम के लिए सम्मान….देखिए

प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोले निकाय मंत्री, भाजपा सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार करके बच जाते थे, इस सरकार में सजा मिलेगी और अच्छे काम के लिए सम्मान....देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 5, 2019/12:09 pm IST

अंबिकापुर। पिछले सरकार में अधिकारी मनमानी कर बच जाते थे मगर इस सरकार में जो अधिकारी बेहतर काम करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा और जो गड़बड़ी करेगा उसे सजा भी मिलेगी। यह कहना है छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री और सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया का। अपने दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे शिव डहरिया ने पहले दिन नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक ली तो वही दूसरे दिन प्रशासनिक विभाग की बैठक ली है।

ये भी पढ़ें – स्वास्थ्यगत समस्याओं से जूझ रही लोक गायिका रमा जोशी, सीएम भूपेश बघेल ने किया 1 लाख सहायता राशि का ऐलान
बैठक में शिव डहरिया ने जहां अधिकारियों को बेहतर काम करने के निर्देश दिए तो वही अंबिकापुर में बन रहे रिंग रोड के निर्माण को लेकर गुणवत्ता की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को नोटिस भेजने के साथ ही जरूरत पड़ने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश भी दिए हैं। यही नहीं मंत्री ने यह भी कहा कि जिस इलाके में रिंग रोड खराब बना है उसे उखाड़कर दोबारा बनाया जाए। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल करने के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए ताकि जाति प्रमाण पत्र के लिए लोगों को भटकना न पड़े।

ये भी पढ़ें – आम बजट 2019 : महिलाओं और छात्रों ने आम बजट को लेकर मोदी सरकार को सराहा
बता दें कि दूसरे दिन मंत्री शिव डहरिया ने प्रशासनिक अफसरों की बैठक ली जिसमें अलग-अलग कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही विकास कार्यों का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि कई काम ऐसे हैं जिनमें सुधार की जरूरत है ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री ने यह भी माना कि कई निकाय ऐसे हैं जहां आय के कोई साधन नहीं ऐसे में निकायों को आय के स्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें – जीवाजी विश्वविद्यालय से पीएचडी का मामला, न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के बाद मचा हडकंप, 23 छात्रों को नियम विरूद्ध दी गई पीएचडी
नगरी प्रशासन मंत्री ने यह भी कहा कि फंड की कोई कमी सरकार के पास नहीं है। ऐसे में विकास कार्यों और जरूरत के कार्यों के लिए बजट सरकार देगी और अधिकारी उसके लिए काम करेंगे। निकायों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कुछ अधिकारियों के निलंबन के साथ नोटिस तामिली की थी। ऐसे में शिव डहरिया ने कहा कि यह कोई सजा नहीं बल्कि अधिकारियों को निर्देश है कि वह बेहतर काम करें ताकि और लोगां को राहत मिल सके।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/lxFqs83E1ek” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers