एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने सीएम भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात | On completion of one year term, the representatives of the Municipal Corporation paid a courtesy call to CM Bhupesh Baghel

एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने सीएम भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात

एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने सीएम भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 4, 2021/10:57 am IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज बिलासपुर के न्यू सर्किट हाउस में नगर निगम बिलासपुर के महापौर एवं सभापति ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने नगर निगम महापौर, सभापति और पार्षदों का आज 4 जनवरी को एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन सहित एमआईसी के सदस्य एवं पार्षद उपस्थित थे।

Read More: शिवराज कैबिनेट में जबलपुर की उपेक्षा पर सियासत तेज, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा- परकटे परिंदों की तरह हो गई भाजपा विधायकों की स्थिति

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केक काटा और उनकी खुशी में शामिल हुए। उन्होंने सभी पार्षदों और एमआईसी सदस्यों को बधाई दी। महापौर, सभापति और पार्षदों ने विशाल माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया।

Read More हथियार छोड़ें तो नक्सलियों से किसी भी मंच पर बातचीत के लिए तैयार : CM भूपेश बघेल, पीएम को इस बात के लिए दिया धन्यवाद

इस अवसर पर गृह मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर और चिन्तामणी महाराज, विधायक शैलेष पाण्डेय उपस्थित थे।

Read More सीएम शिवराज बोले- बेटियों से कुकर्म करने वाले हैं जानवर, सख्त कार्रवाई जरूरी, सभी जिला कलेक्टर और कमीश्नरों को दिया निर्देश