ऑपरेशन रामबाण...बड़ा खुलासा! अस्पतालों और बाजार से क्यों गायब हो गई रेमडेसिविर? | Operation Ramban ... big reveal! Why did Remedisvir disappear from hospitals and markets?

ऑपरेशन रामबाण…बड़ा खुलासा! अस्पतालों और बाजार से क्यों गायब हो गई रेमडेसिविर?

ऑपरेशन रामबाण...बड़ा खुलासा! अस्पतालों और बाजार से क्यों गायब हो गई रेमडेसिविर?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 10, 2021/6:02 pm IST

भोपाल: प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो गई है। मेडिकल स्टोर में रेमडेसिविर दवा मिल नहीं रही। लोग एक मेडिकल से दूसरे मेडिकल में चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। एक डोज के 20 हजार तक वसूले जा रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि अस्पतालों और बाजार से क्यों गायब हो गई रेमडेसिविर? रेमडेसिविर की कमी को कैसे पूरा करेगी सरकार ?

Read More: कोरोना पर सियासी संग्राम! क्या वाकई प्रदेश में सबकुछ ठीक है?

कोरोना मरीज लाइफ सेविंग दवा के लिए तरस रहे हैं, कोरोना मरीजों के परिजन परेशान हो रहे हैं। किसी भी मेडिकल दुकान पर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। इंजेक्शन की कमी पर किसी के पास ठोस जवाब नहीं है। दवाई की दुकानों के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें लग रही है।

Read More: निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज शुरू, CM भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन की पहल