मरवाही में एसडीएम की पदस्थापना के आदेश जारी, लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा गौरेला | Orders issued for posting of SDM in Marwahi

मरवाही में एसडीएम की पदस्थापना के आदेश जारी, लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा गौरेला

मरवाही में एसडीएम की पदस्थापना के आदेश जारी, लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा गौरेला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : July 12, 2020/11:26 am IST

पेंड्रा। मरवाही में SDM की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। अब तक लोगों को अपने जरुरी कामों के लिए 40 किलोमीटर का सफर तय कर गौरेला आना पड़ता था।

पढ़ें- बुरी खबर, कोई गारंटी नहीं की चीन के साथ तनाव बढ़ने पर ट्रंप भारत का…

लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी। उन्हें अपने काम के लिए अब 40 किलोमीटर दूर गौरेला नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि मरवाही में ही उनका काम होगा।

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 1.34 लाख लोगों की मौत, अब ट्रंप ने भी पहना मास्क, शुक्र…

मंत्रीजी के आदेश के बाद अब एक हफ्ते में एसडीएम मरवाही में बैठने लगेंगे। लोगों ने लंबे वक्त से यहां एसडीएम की नियुक्ति की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को अपने काम के लिए 40 किमी का सफर तय कर गौरेला जाना पड़ता था।

पढ़ें- अमेरिकी कंपनी ने भारत को 22 अपाचे और 15 चिनूक हेलीकॉप्टर्स की डिलीव…

इस आदेश के बाद लोगों का वक्त और खर्च दोनों में ही बचत होगा।

 
Flowers