रेलवे स्टेशन में 35 लाख 60 हजार कैश के साथ पकड़ा गया यात्री, हवाला कारोबार कनेक्शन खंगाल रही पुलिस | Passenger caught with 35 lakh 60 thousand cash in railway station

रेलवे स्टेशन में 35 लाख 60 हजार कैश के साथ पकड़ा गया यात्री, हवाला कारोबार कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

रेलवे स्टेशन में 35 लाख 60 हजार कैश के साथ पकड़ा गया यात्री, हवाला कारोबार कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : December 24, 2020/12:30 pm IST

जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने एक यात्री को 35 लाख 60 हजार रुपए कैश के साथ पकड़ा है। इतनी बड़ी रकम लेकर चल रहे यात्री का कनेक्शन हवाला कारोबार से जोड़ा जा रहा है।

पढ़ें- 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आदिवासियों का प्रदर्शन जारी, इंद्रावती नद…

आरोपी वीरेंद्र चौबे जबलपुर से हावड़ा जाने की फिराक में था। मुंबई-हावड़ा ट्रेन से आरोपी को हावड़ा जाना था। 

पढ़ें- नगर निगम MIC की बैठक खत्म, प्राइवेटाइजेशन को लेकर सदस्यों को सौंपी

आरोपी वीरेंद्र चौबे के मुताबिक पैसे सर्राफा कारोबारी पोद्दार ज्वेलर्स के हैं, जिसे वो लेकर हावड़ा जा रहा था।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में 25 प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सिद्धार्थ .

पूछताछ के दौरान आरोपी पैसों का हिसाब नहीं दे पाया। जीआरपी पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है।