गलत तरीके से पेश की गई है कैलाश विजयवर्गीय की फोटो, तत्कालीन एसपी ने वायरल पिक पर जताया दुःख | Photo of Kailash Vijayvargiya has been presented incorrectly The then SP expressed sadness on viral photos

गलत तरीके से पेश की गई है कैलाश विजयवर्गीय की फोटो, तत्कालीन एसपी ने वायरल पिक पर जताया दुःख

गलत तरीके से पेश की गई है कैलाश विजयवर्गीय की फोटो, तत्कालीन एसपी ने वायरल पिक पर जताया दुःख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 29, 2019/7:38 am IST

भोपाल। इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के द्वारा नगर निगम कर्मी के साथ बैट से मारपीट मामले में नए – नए मुद्दे जुड़ते जा रहे हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय का एसपी प्रमोद फड़नीकर पर जूता उठाने वाले फोटो वायरल हो रहा है। इस वायरल फोटो पर प्रमोद फड़नीकर ने दुःख जताया है।

ये भी पढ़ें- व्हाट्सअप ग्रुप के सहारे चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, तस्वीरें भेजकर लगती थी महिलाओं की

फोटो के वायरल होने से दुखी हुए प्रमोद फड़नीकर ने कहा कि करियर के उस मोड़ पर मुझे जूते से पीटने की सफाई देनी पड़े यह दुःखद है। फोटो वायरल होने के बाद प्रमोद फड़नीकर की प्रतिक्रिया साममने आई है। फड़नीकर ने इस मुद्दे पर कहा कि बच्चे और परचित फोन कर पूछ रहे हैं। फड़नीकर ने स्पष्ट किया कि कैलाश विजयवर्गीय ने कभी भी मुझसे बद्तमीजी नहीं की
है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार बंद कर सकती है छात्रों को स्मार्ट फोन देने की योजना, जानिए क्या है वजह

जिस घटना का फोटो-वीडियो वायरल किया जा रहा है,वह पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन को लेकर था। कैलाश विजयवर्गीय ने जूता दिखाकर कहा था आप के कहने पर धरना खत्म किया है, पर निगम के चक्कर लगाकर जूते घिस गए हैं, पर पानी नहीं आया ।

ये भी पढ़ें- भतीजी से संबंध बनाने में मिली नाकामी.. तो चेहरे पर …

प्रमोद फड़नीकर ने कहा कि मेरे कहने पर कैलाश विजयवर्गीय ने धरना खत्म किया था । इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी। फोटो की टाइमिंग को लेकर गलत खबर की जा रही है । प्रमोद फड़नीकर ने स्पष्ट किया कि वायरल फोटो में जिस तरह से घटना को दिखाया जा रहा है वैसा नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय ने कभी भी मेरे साथ कोई बदतमीजी नहीं की है। प्रमोद फड़नीकर ने घटना को गलत तरीके से पेश करने पर दु:ख जताया है। बता दें कि प्रमोद फड़नीकर ने वर्तमान में आईजी एनएसजी के पद पर कार्यरत हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S6MkK7uufcY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>