एयरपोर्ट पर पीएम ने प्रोटोकॉल तोड़ किया ऐसा काम, मुरीद हो गए लोग.. देखें वीडियो | PM breaks protocol at airport

एयरपोर्ट पर पीएम ने प्रोटोकॉल तोड़ किया ऐसा काम, मुरीद हो गए लोग.. देखें वीडियो

एयरपोर्ट पर पीएम ने प्रोटोकॉल तोड़ किया ऐसा काम, मुरीद हो गए लोग.. देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 22, 2019/5:07 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। रविवार को ह्यूस्टन सिटी के एयरपोर्ट में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से अनजाने एक ऐसी चीज हो गई जिससे वहां मौजूद लोग उनके कायल हो गए। दरअसल पीएम मोदी को स्वागत में दिया गया बुके का एक हिस्सा उनके हाथ से नीचे गिर गया।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> United States: PM Narendra Modi arrives in Houston, Texas. He has been received by Director, Trade and International Affairs, Christopher Olson and other officials. US Ambassador to India Kenneth Juster and Indian Ambassador to the US Harsh Vardhan Shringla also present. <a href=”https://t.co/3CqvtHkXlk”>pic.twitter.com/3CqvtHkXlk</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1175464903324446724?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 21, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा : भाजपा शिवसेना साथ आई तो 200 से अधिक सीटों पर दर्ज करेगे.

पीएम मोदी आगे बढ़ चुके थे लेकिन जैसे ही उन्हें आभास हुआ कि उनके हाथ से नीचे कुछ गिर गया है। उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए नीचे झुके और जमीन पर गिरी पत्तियों को उठाकर पास खड़े अपने सहयोगी कौ सौंप दिया। वहां मौजूद लोगों के सामने घटित इस घटना के बाद लोग उनके कायल हो गए।

पढ़ें- हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, 24 को आएंग…

पीएम ने विदेशी धरती पर भी ये दिखा दिया कि वो अपने देश में चला रहे स्वच्छ भारत मुहिम को कितनी गंभीरता से लेते हैं। बता दें ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारी संख्या में भारतीय अमेरिकी नागरिक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए अब तक 50 हजार टिकट बिक चुके हैं।

पढ़ें- चांद में छाई काली रात, विक्रम से नहीं हो सका संपर्क, अब मिशन ‘गगनया…

हनी ट्रैप मामले में आरोपी युवतियों से पूछताछ

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/loNIYFLS-tQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers