पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश...लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों को दिया ये निर्देश | PM Modi addresses the nation on COVID19 situation

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश…लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों को दिया ये निर्देश

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश...लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों को दिया ये निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : April 20, 2021/3:35 pm IST

नई दिल्लीः देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से नए संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़ों का एक नया रिकॉर्ड बन रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें। राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।

Read More: राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना, ट्वीट कर कही ये बात

कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई। जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है। जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं। चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है।

Read More: बड़ा खुलासा! रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी का मामला, हॉस्पिटल प्रबंधन औऱ रसूखदारों ने आपस बांटा इंजेक्शन, 6 आरोपियों के नाम आए सामने

इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है।

Read More: प्रदेश में आज 77 कोरोना संक्रमितों की मौत, 12 हजार 727 नए मरीजों की पुष्टि, 8 हजार 937 डिस्चार्ज

हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों। वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए शुरू करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी। कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं