जहरीली शराब कांडः 24 की मौत के बाद अब 4 लोगों की आंख की रोशनी भी गई, फोरेंसिक जांच में खुलासा शराब में मिलाया गया था मेथेनॉल | Poisonous alcohol scandal: After 24 deaths, now 4 people have lost their eyesight

जहरीली शराब कांडः 24 की मौत के बाद अब 4 लोगों की आंख की रोशनी भी गई, फोरेंसिक जांच में खुलासा शराब में मिलाया गया था मेथेनॉल

जहरीली शराब कांडः 24 की मौत के बाद अब 4 लोगों की आंख की रोशनी भी गई, फोरेंसिक जांच में खुलासा शराब में मिलाया गया था मेथेनॉल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : January 16, 2021/9:57 am IST

ग्वालियर। मुरैना में जिस जहरीली शराब को पीने से 24 लोगों की मौत हो गई, उसकी फोरेंसिक जांच में पता चला कि शराब में मेथेनॉल (मिथाइल एल्कोहल) मिलाया गया था। मृतकों के शवों की विसरा रिपोर्ट से साफ हो गया है कि शराब में जहरीला तत्व मिला था। तो वहीं ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों की आंखों की रोशनी भी चली गयी है। हांलाकि जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन इसे खुलकर नही बोल रहा है, बल्कि कह रहा है कि आंखो की रोशनी कम हुई है।

ये भी पढ़ेंः वैक्सीन लगवाले वाले सफाईकर्मी ने कहा मैं पूरी तरह स्वस्थ, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आयंगर ने भी लगवा…

वहीं जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक आरकेएस धाकड़ का कहना है कि मुरैना से 20 लोगों को एडमिट किया गया था। जिसमें से 6 लोगों की ग्वालियर में मौत हो चुकी है…. तो वहीं अब तक जहरीली शराब से अब तक कुल 24 लोगों मौत हुई है। आरकेएस धाकड़ की माने तो….. शराब में केमिकल की मात्रा ज्यादा होने से ये मौते हुई हैं, जहरीली शराब में मिथाइल अल्कोहल होगा.. मिथाइल अल्कोहल से आंखो की रोशनी जाती है, ज्यादा मात्रा में होने से हार्ट और किडनी पर असर करता है, जिससे जान जाती है।

ये भी पढ़ेंः पूजा एवं फूलों के साथ मध्यप्रदेश में टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

साथ ही उन्होंने कहा है कि स्प्रिंट एक एल्कोहल है, जिसमें मिथाइल और इथाइल होती है….. इथाइल पीने के लिए होती है, मिथाइल जहरीली होती है। आपको बता दें कि एसआईटी अपनी जांच पूरी करके शुक्रवार को भोपाल लौट गयी है। एसआईटी 18 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

 
Flowers