पहले चरण का मतदान खत्म, बस्तर में 57 फीसदी वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा | Polling ends for first phase 56 percent voting in Bastar

पहले चरण का मतदान खत्म, बस्तर में 57 फीसदी वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा

पहले चरण का मतदान खत्म, बस्तर में 57 फीसदी वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : April 11, 2019/2:08 pm IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर समेत देशभर की 91 सीटों पर मतदान आज (गुरुवार) को संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के मुताबिक बस्तर में 57 फीसदी मतदान हुआ है। सभी मतदान दलों के वापस लौटने के बाद वोटिंग का यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

बता दें कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बस्तर लोकसभा सीट पर 59 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 54.49 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि आंध्र प्रदेश में 55 फीसदी मतदान, तेलंगाना में 60 फीसदी मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश ने बस्तरवासियों से की थी मतदान करने की अपील, अब जताया आभार, जानिए क्या कहा  

इसी तरह बिहार में 50 फीसदी, तेलंगाना में 60.57 फीसदी, मेघालय में 62 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 59.77 फीसदी, मणिपुर में 78.20 फीसदी, उत्तराखंड में 57.85 फीसदी, लक्षद्वीप में 65.9 फीसदी और असम में 68 फीसदी वोटिंग हुई है। गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं।