राज्य में 95 हजार लीटर सेनिटाइजर का उत्पादन, 65 हजार लीटर का विक्रय एवं निःशुल्क वितरण | Production of 95 thousand liters of sanitizer, sale of 65 thousand liters and free distribution in the state

राज्य में 95 हजार लीटर सेनिटाइजर का उत्पादन, 65 हजार लीटर का विक्रय एवं निःशुल्क वितरण

राज्य में 95 हजार लीटर सेनिटाइजर का उत्पादन, 65 हजार लीटर का विक्रय एवं निःशुल्क वितरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : March 31, 2020/3:48 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) केे संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त सेनिटाईजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सेनिटाईजर की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में संचालित तीन डिस्टिलरीज को सेनिटाईजर उत्पादन की स्वीकृति प्रदान की थी।

पढ़ें- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से छत्तीसगढ़ को मिलेगी हरसंभव मदद

जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में 30 मार्च तक 95 हजार 957 लीटर सेनेटाइजर का उत्पादन किया गया है। इनमें से 65 हजार 190 लीटर सेनिटाईजर का विक्रय एवं निःशुल्क वितरण हो चुका है। वर्तमान में 30 हजार 557 लीटर सेनिटाईजर उपलब्ध है। सेनेटाइजर का प्रति लीटर कीमत 500 रूपए निर्धारित किया गया है।

पढ़ें- क्या इस बार कटेगी EMI या नहीं, इस बारे में सोचकर पर.

राज्य के सभी दवाई दुकानों में वाजिब दाम पर सेनिटाईजर उपलब्ध है। दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी लिमिटेड द्वारा 31 हजार 180 लीटर सेनेटाइजर का उत्पादन किया गया है। इस डिस्टिलरीज में 200 कर्मचारी सेनिटाईजर उत्पादन के कार्य में लगे हैं। इसी प्रकार मुंगेली जिले के भाटिया वाइन मेरचेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 59 हजार लीटर और बिलासपुर जिले के छेरकाबांधा (कोटा) के वेलकम डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5 हजार 577 लीटर सेनिटाईजर का उत्पादन किया गया है।

पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान 66.27 लाख छात्रों को बड़ी राहत, म…

भाटिया वाइन मेरचेंट प्राइवेट लिमिटेड में 20 कर्मचारियों द्वारा एवं वेलकम डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड में 180 कर्मचारी सेनिटाईजर उत्पादन कार्य में लगे हैं। सेनिटाईजर निर्माण में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं आबकारी विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।