अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन में 30% तक कटौती का प्रस्ताव, NOC के लिए विधि विभाग को भेजा गया प्रपोजल | Proposal for 30% reduction in salary of officer-employees, proposal sent to Law Department for NOC

अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन में 30% तक कटौती का प्रस्ताव, NOC के लिए विधि विभाग को भेजा गया प्रपोजल

अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन में 30% तक कटौती का प्रस्ताव, NOC के लिए विधि विभाग को भेजा गया प्रपोजल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 29, 2020/8:02 am IST

रायपुर। कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि रुकने के बाद अब उनके वेतन में 30 फीसदी तक कटौती हो सकती है इस पर वित्त विभाग ने एक प्रस्ताव बनाकर NOC के लिए विधि विभाग को भेजा है।

पढ़ें- कवर्धा पहुंच सकते हैं टिड्डी दल, एमपी के वारासिवनी में हैं मौजूद, कृषि विभाग के अफसर मौके पर

दरअसल लॉकडाउन से औद्योगिक उत्पादन ठप्प है राज्य सरकार के हिस्से आने वाले GST में भी भारी कमी आई है पंजीयन प्रभावित होने से रेवेन्यू घटा है बाजार बंद होने का बुरा असर राज्य के रेवेन्यू कलेक्शन पर पड़ा है यही वजह है कि सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है छत्तीसगढ़ सरकार इस आर्थिक संकट को कम करने के लिए खर्चों में कटौती कर रही है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दो और मजदूरों ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया लापरवाही …

हालांकि राज्य सरकार देश के अन्य राज्यों में लिए गए फैसलों पर समीक्षा भी कर रही है इधर वेतन कटौती की जानकारी मिलते ही कर्मचारी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है 25 प्रतिशत…

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा का कहना है कि सरकार कटौती लागू करती है तो इसका विरोध किया जाएगा