बिना सरहद पार किए नेस्तनाबूद कर देगा दुश्मनों का ठिकाना, पाक-चीन के दुस्साहस का जवाब देने आ गया राफेल | Rafael will destroy enemy's place without crossing the border

बिना सरहद पार किए नेस्तनाबूद कर देगा दुश्मनों का ठिकाना, पाक-चीन के दुस्साहस का जवाब देने आ गया राफेल

बिना सरहद पार किए नेस्तनाबूद कर देगा दुश्मनों का ठिकाना, पाक-चीन के दुस्साहस का जवाब देने आ गया राफेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : July 29, 2020/9:10 am IST

नई दिल्ली। दुश्मनों का काल राफेल भारत पहुंच चुका है। भारतीय सीमा पर प्रवेश करते ही राफेल ने पश्चिमी अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS कोलकाता से संपर्क किया। इस दौरान राफेल का गर्व के साथ INS ने स्वागत किया।

Read More News: यहां आज बंद हैं पेट्रोल पंप, बढ़े दाम के विरोध में मालिकों का प्रदर्शन

अंबाला में राफेल की तैनाती के बाद लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) और लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) की सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी। फिलहाल तैनाती के 7 दिन के भीतर ही राफेल को एलएसी पर तैनात किया जाना है। इसके साथ-साथ एलओसी पर भी राफेल वहीं से पूरी निगरानी रखेगा। दुश्मनों से चल रही तनातनी के बीच यह फैसला लिया गया है।

Read More News: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर धमकी, राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर धमकाया

बता दें कि राफेल एयरक्राफ्ट बिना सरहद पार किए दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की क्षमता रखता है। अंबाला से 45 मिनट में बॉर्डर पर राफेल की तैनाती और फिर वहीं से टारगेट लोकेट कर पाकिस्तान और चीन में भारी तबाही का इंतजाम इंडियन एयरफोर्स ने कर लिया है।

Read More News: सौतेली मां ने किया इतना परेशान कि चढ़ गया मोबाइल टावर पर, देखें फिर क्या हुआ

एयर-टू-एयर और एयर-टू-सरफेस मारक क्षमता में सक्षम राफेल की रेंज (एयरबेस से विमान की उड़ान के बाद ऑपरेशन खत्म कर वापस एयरबेस तक लौटने की सीमा) वैसे तो 3700 किलोमीटर बताई जा रही है। एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया कि चीन और पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देने के लिए राफेल इस वक्त इंडियन एयरफोर्स के पास सबसे खतरनाक हथियार है।

Read More News:  पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बंगले में 5 कोरोना पॉजिटिव, भाई, PSO और प्यून भी संक्रमित

यह भी जानें
– एक बार एयरबेस से उड़ान भरने के बाद राफेल की एक बड़ी खासियत यह भी है कि 100 किलोमीटर के दायरे में राफेल 40 टारगेट एक साथ पकड़ेगा।
– इस विमान की एक बड़ी बात यह भी है कि यह विमान दुश्मन के विमान के रडार को हवा में ही जाम कर सकता है।
– चीन और पाकिस्तान में नहीं ऐसा विमान
– यानी 100 किलोमीटर पहले से ही राफेल के पायलट को मालूम चल जाएगा कि इस दायरे में कोई ऐसा टारगेट है।
– 2200 से 2500 तक किमी प्रतिघंटे की रफ्तार।
– 6 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को ले जाने में सक्षम
– करीब 37000 किलोमीटर की मारक क्षमता
– 10 घंटे लगातार उड़ान भर सकता है राफेल

 
Flowers