करीब 24 घंटे से प्रदेश के इन जिलों में हो रही बारिश, जानिए कौन से जिले में हुई कितनी बारिश | Rainfall happening in these districts of the state for 24 hours, know which rain in the district

करीब 24 घंटे से प्रदेश के इन जिलों में हो रही बारिश, जानिए कौन से जिले में हुई कितनी बारिश

करीब 24 घंटे से प्रदेश के इन जिलों में हो रही बारिश, जानिए कौन से जिले में हुई कितनी बारिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : July 28, 2019/4:37 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 26 जिलों में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है करीब 24 घंटे कई शहरों में बारिश हो रही है। इसके सभी नदी नाले उफान पर है। राजधानी में अब तक 64 मिमी बारिश दर्ज की गई है हालांकि प्रदेश में अब भी 11 फीसदी कम बारिश हुई है। श्योपुर-कोटा मार्ग पर पार्वती नदी पर बना पुल डूब गया है और श्योपुर का कोटा – ईटावा शहर से संपर्क कट गया।

ये भी पढ़ें: सुकमा में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश, जारी किया गया अलर्ट, सभी नदी नाले उफान पर

मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में बारिश के आंकड़ों की बात की जाए तो भोपाल में 64 मिमी, रायसेन में 43.0, टीकमगढ़ में 28.0, होशंगाबाद में 15.0, उज्जैन में 19.0, पचमढ़ी मे 22.0, सागर और खरगोन में 2.0, सतना में 0.4, बैतूल में 0.6, इंदौर में 0.2
ग्वालियर में 0.8, गुना में 4.0 मिमी हुई बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: 3 नक्सलियों की जमानत अर्जी हाइकोर्ट से खारिज, जानिए पूरा मामला

उधर बड़ौदा के पास अहेली नदी में आए उफान से ललितपुरा का पुल डूब गया, जिससे बारा, झालाबाड़, मांगरौल आदि शहरों से संपर्क कट गया। लगातार दूसरे दिन भी शिवपुर में बारिश होती रही जिसके चलते जो नदियां उफान पर थी उनका जलस्तर नीचे नहीं हुआ और श्योपुर कोटा श्योपुर 12 और श्योपुर शिवपुरी मार्ग की कूनो नदी भी उफान पर पर हैं, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है।

 
Flowers