CTET के रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम | Results of the CTET release, such results see

CTET के रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम

CTET के रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम

Edited By :   Modified Date:  May 6, 2023 / 04:10 PM IST, Published Date : January 5, 2019/7:04 am IST

नई दिल्ली। सीटीईटी CTET यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजीबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट सीबीएसई ने घोषित कर दिया। बीते साल 2018 में 9 दिसंबर को सीटीईटी ने परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा देश भर में 2100 से ज्यादा केंद्रों में आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा की तिथि के 25 दिनों में ही इसके नतीजे घोषित कर दिए गए।

पढ़ें- सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

प्राइमरी स्कूल में टीचिंग के लिए 10,73,545 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 17 फीसदी यानी 1,78,273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, मिडिल स्कूल में टीचिंग के लिए 8,78,425 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 15 फीसदी यानी 1,26,968 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बता दें कि यह परीक्षा दो साल बाद हुई थी।

पढ़ें- BHEL करेगा ट्रेड अप्रेंटिस के 443 पदों पर भर्ती, 13 जनवरी आवेदन की …

सीबीएसई के वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ctet/ctet18.htm में जाकर भी आप CTET के Result देख सकते हैं।

आपको बतादें इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य अभ्यर्थी के 60 फीसदी अंक होने जरूरी हैं जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह सीमा 55 फीसदी है। जिन उम्मीदवारों के इतने अंक आ जाएंगे, उन्हें ही CTET सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट सात साल तक मान्य होता है। अपने अंकों में सुधार करने के लिए यह परीक्षा दोबारा भी दी जा सकती है। यह परीक्षा एक से ज्यादा बार दी जा सकती है।

 
Flowers