रन फॉर वोट का आयोजन, मतदाताओं से मतदान करने की अपील | Run for Vote, appeals to voters to vote

रन फॉर वोट का आयोजन, मतदाताओं से मतदान करने की अपील

रन फॉर वोट का आयोजन, मतदाताओं से मतदान करने की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : April 7, 2019/4:30 am IST

बैतूल। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की सहभागिता और मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए बैतूल जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक व जिला मुख्यालय पर एक साथ रन फॉर वोट का आयोजन किया।इस आयोजन में आमलोगों व सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों, खेल संगठनों, धार्मिक संगठनों के लोगों ने भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई।

ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन, आज ब्रह्मचारिणी माता की होगी पूजा

जिला मुख्यालय पर आयोजित इस रैली कार्यक्रम में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण कुमार पिथोड़े, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन, सीईओ जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी एमएल त्यागी ने भी भाग लिया।

ये भी पढ़ें:आग के तांडव में मरने वालों की संख्या हुई 4, एक और पीड़ित की इलाज के दौरान 

जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड से सुबह 7 बजे प्रारंभ हुई ये रैली नेहरू पार्क रोड से स्टेशन रोड पर मैकेनिक चौक, शनि मंदिर, रसोई रेस्टोरेंट, एसपी ऑफिस चौक, मेन पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुए पुलिस ग्राउण्ड मेन गेट पर समाप्त की गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के प्रति जागरुक किया गया।