टीके के लिए NSUI कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह आज, 'मोदी टीका दो' नाम से करेंगे प्रदर्शन | Satyagraha of NSUI activists for vaccines today, to be performed under the name 'Modi Teeka Do'

टीके के लिए NSUI कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह आज, ‘मोदी टीका दो’ नाम से करेंगे प्रदर्शन

टीके के लिए NSUI कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह आज, 'मोदी टीका दो' नाम से करेंगे प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 5, 2021/2:38 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में टीके की पर्याप्त उपलब्ध कराने की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ता आज से प्रदर्शन करेंगे। वैक्सीन की कमी को लेकर कार्यकर्ता ‘मोदी टीका दो’ नाम से प्रदर्शन करेंगे।

Read More News: छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कौन सा जिला कब तक रहेगा लॉक

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता अपने घरों रहकर ही प्रदर्शन करेंगे। वहीं केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।

Read More News: देर आए दुरुस्त आए क्या? मध्यप्रदेश में देरी तो हुई है 18+ वैक्सीनेशन में, लेकिन क्या तैयारी पूरी तरह दुरुस्त है?

बता दें कि प्रदेश में अब टीके की कमी हो रही है। केंद्र के ऐलान के बाद 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, लेकिन टीके की कमी के चलते सुस्त रफ्तार से चल रही है।