SDM भी रह गए दंग, जब देखा बिना लाइसेंस क्लिनिक संचालक 7 कमरों में जमा कर रखा था दवाओं का स्टॉक, किया सील | SDM seal Clinic which is Operated without licence

SDM भी रह गए दंग, जब देखा बिना लाइसेंस क्लिनिक संचालक 7 कमरों में जमा कर रखा था दवाओं का स्टॉक, किया सील

SDM भी रह गए दंग, जब देखा बिना लाइसेंस क्लिनिक संचालक 7 कमरों में जमा कर रखा था दवाओं का स्टॉक, किया सील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 23, 2020/1:52 am IST

गुना: जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को एसडीएम ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि क्लिनिक बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में दवाओं का स्टॉक कर रखा था। मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन की टीम ने मौके पर दबिश देकर क्लिनिक को सील कर दिया है।

Read More: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत, एक गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल

मिली जानकाी के अनुसार बुधवार को एसडीएम शिवानी रायकवार ने हॉट रोड स्थित एक क्लिनिक पर दबिश दी। इस दौरान एसडीएम रायकवार ने पाया कि क्लिनिक संचालक के पास कोई भी लाइसेंस नही है और उसने भारी मात्रा में दवाओं का स्टॉकर कर रखा है। बताया जा रहा है कि क्लिनिक संचालक ने 7 कमरों में दवाओं का स्टॉक कर रखा था। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को तत्कार सील कर दिया है।

Read More: कारोबारी प्रवीण सोमानी को रायपुर लाया गया डीजीपी ने किया अपहरण की वारदात का खुलासा

 
Flowers