छत्तीसगढ़ के इन जिलों में धारा 144 लागू, लगी पाबंदी, घर पर ही मनेगी होली-रमजान | Section 144 enforced in these districts of Chhattisgarh, ban imposed, Holi-Ramadan will be celebrated at homecg lockdown news cg lockdown news live cg lockdown song dj remix cg lockdown news update to

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में धारा 144 लागू, लगी पाबंदी, घर पर ही मनेगी होली-रमजान

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में धारा 144 लागू, लगी पाबंदी, घर पर ही मनेगी होली-रमजान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : March 25, 2021/11:01 am IST

नारायणपुर: कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन अधिक संक्रमण वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। बता दें कि प्रशासन ने मुंगेली, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, गौरेला-मरवाही-पेंड्रा, कोंडागांव, नारायणपुर और जशपुर जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

Read More: महासमुंद का वार्ड नंबर 7 कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना ब्लास्ट होने के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

होली व रमजान के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शारीरिक दूरी का पालन के साथ ही जुलूस, धरना प्रदर्शन व समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही जिले में आज से ही धारा 144 लागू की गई है। धारा 144 लागू होने के बाद अब सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग एक साथ खड़े नहीं हो सकेंगे। साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।

Read More: बाघिन सुंदरी कैद से आजाद, आजादी का पहला कदम और तसल्ली भरी अंगड़ाई.. देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 2106 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 430 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 29 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4011 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: सीएम शिवराज ने प्रेस कॉन्फेंस में RAHUL का मतलब बताया, कहा- जिन्ना की राह पर जा रहे राहुल गांधी

आज 2106 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हजार 649 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 13 हजार 749 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 11934 हो गई है।

Read More: किसानों के भारत बंद को कई राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन, विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले बुलाया बंद

 

 

cg lockdown news
cg lockdown news live
cg lockdown song dj remix
cg lockdown news update today hindi
cg lockdown news today live
cg lockdown song
cg lockdown 2021
cg lockdown news 2021
cg lockdown shadi tik tok
cg lockdown shadi
cg lockdown comedy
cg lockdown news today live 2021
cg lockdown song dj
cg lockdown tik tok video