बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या | Senior journalist Gauri Lankesh assassinated in Bangalore

बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : September 6, 2017/3:57 am IST

 

बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई. मशहूर कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश को राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. वो चर्चित कन्नड़ टैब्लॉइड लंकेश पत्रिके की संपादक भी थीं. गौरी लंकेश, कन्नड़ कवि और पत्रकार पी लंकेश की सबसे बड़ी बेटी थीं. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक गौरी पर बेहद नजदीक से हमलावरों ने 7 राउंड फायरिंग की. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फायरिंग के दौरान उनके सिर, गर्दन और सीने पर 3 गोलियां लगीं, जबकि 4 गोलियों के दीवार पर निशान मिले हैं. पड़ोसियों का कहना है कि गौरी अपने दफ्तर से घर लौटी थीं, तभी हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया. वारदात की जानकारी मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. गौरी के छोटे भाई और पत्रकार इंद्रजीत लंकेश का कहना है कि इस हत्या से वो स्तब्ध हैं. उन्हें हत्यारों के उद्देश्य बारे में कोई अनुमान नहीं है. इधर पत्रकार की हत्या की चारों ओर निंदा हो रही है. सभी सियासी दलों ने इसे बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

 

 

 
Flowers