पैसे नहीं दिए तो आधा ऑपरेशन करके छोड़ा, सरकारी अस्पताल पर गंभीर आरोप, गरीबों के साथ कैसा अन्याय ? | Serious charge on government hospital

पैसे नहीं दिए तो आधा ऑपरेशन करके छोड़ा, सरकारी अस्पताल पर गंभीर आरोप, गरीबों के साथ कैसा अन्याय ?

पैसे नहीं दिए तो आधा ऑपरेशन करके छोड़ा, सरकारी अस्पताल पर गंभीर आरोप, गरीबों के साथ कैसा अन्याय ?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : February 20, 2021/4:09 pm IST

मुरैना, मध्यप्रदेश। सरकारी अस्पतालों में लापरवाही और भ्रष्टाचार की अब तक कई तस्वीर आपने देखी होगी। मगर मुरैना जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर जो आरोप लगे हैं वो कई गंभीर सवाल खड़े कर रहे है। दरअसल यहां ऑपरेशन कराने आई महिला जब पूरे पैसे नहीं दे पाई तो आधा ऑपरेशन करके छोड़ दिया।

पढ़ें- पाटन में 2 दिवसीय राज्य स्तरीय खेल मड़ई का शुभारंभ, …

पहले तो भर्ती ही नहीं कर रहे थे मगर एक पूर्व विधायक के कहने पर भर्ती किया। मगर ऑपरेशन के लिए पैसा मांगकर परेशान किया जाने लगा और जबरन डिस्चार्ज कर दिया। अब महिला की हालत बेहद नाजुक है। परिजन ने इसकी शिकायत कई अधिकारियों से की मगर कहीं से भी मदद नहीं मिली।

पढ़ें- ‘मैंने आत्मदाह नहीं किया, मुझे जिंदा जलाया गया’ ..म…

आखिरकार थक हारकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जिसके बाद SDM ने अस्पताल पहुंचकर सभी के बयान दर्ज किए हैं। परिजन ने जिला अस्पताल की डॉ. नेहा, डॉ. निष्टा सिंघल, आशा कार्यकर्ता सुधा और ममता पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है।