बैंड बाजा स्किल्ड कोर्स पर शिवराज की चुटकी,कहा-सरकार का बैंड बजाएंगे प्रदेश के युवा | Shivraj's pinch on Band Baja Skilled Course

बैंड बाजा स्किल्ड कोर्स पर शिवराज की चुटकी,कहा-सरकार का बैंड बजाएंगे प्रदेश के युवा

बैंड बाजा स्किल्ड कोर्स पर शिवराज की चुटकी,कहा-सरकार का बैंड बजाएंगे प्रदेश के युवा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : March 10, 2019/9:03 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेरोजगारों के लिए बैंड बाजे को रोजगार स्किल्ड कोर्स के रूप में शुरू करने के मामले को पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने शिगूफा बताया है। शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश के युवा सरकार का बैंड बजाएंगे।

पढ़ें-बीजेपी ने खत्म की उम्र की सीमा, चुनाव लड़ने पर बोले गौर-‘एक बार और …

शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार में दूल्हे तक का पता नहीं है। ये नेतृत्वहीन सरकार है। जो प्रदेश को दिशाहीन करने का काम कर रही है। वहीं किसानों के खाते में पैसा नहीं आने पर भी शिवराज सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़ें-RSS की तीन दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन, भैय्याजी जोशी ने कहा- ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’

मोदी सरकार द्वारा प्रदेश के कई फंड रोके जाने के आरोप पर शिवराज सिंह ने कहा की किसानों के खाते में जो पैसा आना है वो नहीं दिया जा रहा क्योंकि आंकड़े नहीं दिए जा रहे। जो पैसा जनता को सीधे मिलना है वो नहीं मिल रही। शिवराज ने कांग्रेस के पैसे रोके जाने के आरोप को झूठा बताया। मध्य प्रदेश में कॉलेजों में छात्रों के प्रदर्शन तो संवैधानिक अधिकार बताते हुए रोक को शिवराज सिंह ने चौहान ने गलत बताया।