स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, चिकित्सा अधिकारी से लेकर भृत्य का ट्रांसफर आदेश जारी, कौन किधर गया.. देखिए | shuffle in the health department in cg

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, चिकित्सा अधिकारी से लेकर भृत्य का ट्रांसफर आदेश जारी, कौन किधर गया.. देखिए

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, चिकित्सा अधिकारी से लेकर भृत्य का ट्रांसफर आदेश जारी, कौन किधर गया.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : July 16, 2019/11:36 am IST

रायपुर। उत्तर बस्तर कांकेर जिले के स्वास्थ्य विभाग में थोक में तबादले किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सहायक
चिकित्सा अधिकारी राकेश सोनवानी को मर्दापोटी से बान्दे भेजा गया है
उमाशंकर नागराज को लोहत्तर से हल्बा
स्टाफ नर्स संतोषी जैन को केंवटी से चारामा
सीमा सहारे को चारामा से कांकेर
कुमारी वासिकी साहू को कुरेनार से सारवंडी
चम्पा शोरी को बड़गांव से अमोड़ा
कविता भण्डारी को आमाबेड़ा से सरोना
मनीषा जायसवाल को कांकेर से बड़गांव
जमीरा भगत को कांकेर से आमाबेड़ा
प्रीति शांडिल्य को कांकेर से कुरेनार
मीना कुशवाहा को अमोड़ा से कांकेर
कुमारी संयोगिता गायकवाड़ ताड़ोकी से दुर्गकोंदल
उर्मिला साहू को अंतागढ़ से कांकेर
नमिषा सोनी को कांकेर से पखांजूर और जिज्ञासा सोम को पखांजूर से नरहरपुर भेजा गया है।

पढ़ें- फेसबुक पर फेक अकांउट के खिलाफ जनहित याचिका, हाईकोर्ट ने सुनवाई के .

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला)-

कविता पटेल को कोण्डे से कन्हारपुरी
दिपाली मण्डल को आंवरी से कोण्डे
संगीता पोया को फुलपाड़ से आंवरी
योगिता गावड़े को चारगांव से किरगोली
उमा शर्मा को सरोना से चारगांव
रूखमणि टेमरिया को भैंसाकट्टा से गोंडाहूर
कविता सिन्हा को गोण्डाहूर से भैंसाकट्टा
यशोदा उईके को घोटिया से मुल्ला
ललिता गावड़े को मुल्ला से घोटिया
सुमन शर्मा को पटौद से परतापुर
संध्या यादव को तुमसनार से पुसवाड़ा
यशोदा लोन्हारे को पुसवाड़ा से तुमसनार
ललिता कुंजाम को पी.व्ही. 63 से अमोड़ा
फेकन रंगारे को अमोड़ा से पी.व्ही. 63
ऊषा साहू को मालगांव से कोड़ेकुर्से
कुसुमलता जैन को कन्हारपुरी से मालगांव
चंद्रकला सिन्हा को कोड़ेकुर्से से घोटियावाही
शीला गुप्ता को बड़गांव से कांकेर
गीता सागर को कांकेर से बड़गांव
अर्चना ठाकुर आमाबेड़ा से कोकपुर
सरस्वती चक्रवर्ती को कोकपुर से आमाबेड़ा
कमला मिस्त्री को पी.व्ही. 63 से पी.व्ही. 09
शशि नाग नीलझर से बांसकुण्ड तथा किरण नंदा को किरगोली से सरोना स्थानांतरण किया गया है।

पढ़ें- विचाराधीन कैदियों की जारी है भूख हड़ताल, जेल प्रशासन ने लगाया है नि…

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष)-
धनेश कुमार कांगे कौड़ो साल्हेभाट से धनेलीकन्हार
देवनाथ नायक को केंवटीनटोला से कौड़ो साल्हेभाट
दिनेश कुमार ठाकुर को बदरंगी से लोहत्तर
कमल नारायण सोनी को मालगांव से बदरंगी
राजकुमार नेताम तुमसनार से भैंसगांव
अंकुर भदौरिया को भैंसगांव से तुमसनार
टालेश कुमार मरकाम को घोड़ागांव से हल्बा
मनोज कावड़े को पी.व्ही. 62 से गढ़पिछवाड़ी
सचिन्द्र सोलंकी को चिचगांव से पी.व्ही. 62
जितेश कुमार धु्रव को पी.व्ही. 53 से चारामा
मंगलू राम सिन्हा को जुनवानी से कन्हारपुरी
हेमंत कुमार साहू को कन्हारपुरी से पखांजूर
संजय महावीर को कलेपरस से चिनौरी
नोहरू राम मण्डावी को टीमनार से कलगांव
महेन्द्र कुमार नेताम को मासबरस से चवांड़
दीपक कुमार सलाम को तुसकाल से पोड़गांव
रामेश्वर साहू को किरगोली से पुसकाल
सुरजीत सलाम को आमाबेड़ा से टीमनार
महेश कुमार नाग को गढ़पिछवाड़ी से आतुरगांव
दिनेश कुमार कोरटिया को चारगांव से बड़ेगौरी
प्रकाश सिन्हा को चोरिया से चारगांव और धनऊराम खड़हे को नीलझर से कोरर स्थानांतरण किया गया है।

इसी प्रकार लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार ठाकुर को अंतागढ़ से कांकेर
स्मृति सिकदार को चारामा से कांकेर

पढ़ें- अगवा बच्चे का जला हुआ शव मिला, रविवार शाम किया गया था वरूण मीणा का 

फार्मासिस्ट ग्रेड-02-
टमन लाल जैन को हाराडुला से चारामा
मनोज कुमार जोशी को मर्दापोटी से कांकेर
पर्यवेक्षक (महिला) पत्तो नेताम को अंतागढ़ से नरहरपुर
लीला पाल को देवरी से बान्दे तथा पर्यवेक्षक (पुरूष) प्रहलाद राम साहू मर्दा
पोटी से आमाबेड़ा, श्रवण कुमार नाविक को आमाबेड़ा से बागोडार

पढ़ें- दो सड़क हादसों में दो परिवार के 7 लोगों की मौत दो घायल, ट्र​क ने कार को मारी टक्टर

लेखापाल सरजीत पाल को कोयलीबेड़ा से कांकेर –

वाहन चालक लेखराम जुर्री को अमोड़ा से कांकेर
तुकाराम लोन्हारे को कांकेर से अमोड़ा
मनीष कुमार को नाग चारामा से कांकेर
ग्रेड-01 संजय कुमार कोड़ोपी को कापसी से नरहरपुर
मनोज कुमार ठाकुर को पखांजूर से शाहवाड़ा
भरत भूषण कुलदीप को लोहत्तर से कोरर
वार्ड आया लक्ष्मी चुरेन्द्र को गोण्डाहूर से केंवटी
इंदू रायस्त को कांकेर से गोण्डाहूर
वार्ड ब्वाय जगदीश राम नाग कांकेर से पखांजूर
देवानंद मण्डावी पखांजूर से कांकेर
बिसेश्वर सिंह साय को कांकेर से आमाबेड़ा
दशरथ पटेल को कांकेर से दुर्ग कोंदल
भृत्य मनेश कुमार यादव को शाहवाड़ा से कांकेर स्थानांतरण किया गया है।

हाईप्रोफाइल चोरों से पौश कॉलोनियों में दहशत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/q6lFbYIh8hE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>