श्रीलंका के रक्षामंत्री ने संसद को बताया, क्राइस्टचर्च की मस्जिद पर हुए हमले का बदला थे सिलसिलेवार धमाके,इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी | Sri Lankan Defense Minister told Parliament The revenge of the attack on the church of Christchurch was serial blast

श्रीलंका के रक्षामंत्री ने संसद को बताया, क्राइस्टचर्च की मस्जिद पर हुए हमले का बदला थे सिलसिलेवार धमाके,इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

श्रीलंका के रक्षामंत्री ने संसद को बताया, क्राइस्टचर्च की मस्जिद पर हुए हमले का बदला थे सिलसिलेवार धमाके,इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 23, 2019/10:56 am IST

कोलंबो । श्रीलंका को ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट की घटना के पीछे बीते महीने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिद पर हुए हमले को कारण बताया जा रहा है। श्रीलंका की की सुरक्षा एजेसियों के मताबिक शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट क्राइस्टचर्च हमले के जवाब में किए गए थे। श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री ने मंगलवार को यह बयान जारी किया है। बता दें कि इस हमले में मृतकों की संख्या 310 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- सीरियल बम धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 215, 10 दिनों तक ह…

श्री लंका के रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने ने संसद में ये जानकारी दी है कि संसदीय जांच में यह खुलासा हुआ है कि रविवार को श्रीलंका में हुए आठ धमाके क्राइस्टचर्च में मुस्लिमों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कहा कि उन्हें डर है कि इस नरसंहार के बाद देश के हालात ना बिगड़ जाएं। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले और उनके सहयोगियों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को सभी जरूरी छूट दे दी गई है। बता दें कि 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी। श्रीलंका में हुए हमलों जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

 
Flowers