शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 247.68 अंक लुढ़का | stock market crash Sensex rolled 247.68 points

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 247.68 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 247.68 अंक लुढ़का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 29, 2019/10:21 am IST

मुंबई। लगातार तीन सत्रों से उछाल में चल रहा शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 247.68 अंक की गिरावट लेकर 39,502.05 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 67.65 अंक लुढ़क कर 11,861.10 पर बंद हुआ।

हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स 329 अंक लुढ़क कर 39,420.50 के स्तर तक आ गया था। जबकि निफ्टी 92 अंक गिरकर 11,836.80 तक पहुंच गया था। शेयर बाजार विश्लेषकों के अनुसार शेयर बाजार में गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की बिकवाली वजह है। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 35 शेयर घाटे में रहे।

यह भी पढ़ें : शैक्षिक संस्थानों पर निगरानी के लिए जांच दल गठित, नियमों का पालन ना करने पर होगी सख्त कार्रवाई 

वहीं एसबीआई का शेयर 3 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ। टाटा स्टील में भी करीब 3 फीसदी गिरावट रही। निफ्टी के टॉप गेनर की बात करें तो इन्फ्राटेल, सनफार्मा , गेल, टीसीएस, एचसीएल टेक के शेयर रहे। वहीं निफ्टी के टॉप लूजर की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, टाटा स्टील, सिप्ला, जी एंटरटेनमेंट के शेयर रहे।

 
Flowers