रायपुर में आने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 10 IPS समेत 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती | Strong security arrangements for international cricketers coming to Raipur, deployment of more than 200 police officers

रायपुर में आने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 10 IPS समेत 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती

रायपुर में आने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 10 IPS समेत 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : February 22, 2021/10:15 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी दिनों में होने वाले ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज’ के दौरान आने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुई चौक-चौबंद व्यवस्था बनाई गई है। क्रिकेटरों की सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस आधिकारियों समेत 21 ASP और 20 DSP स्तर के अधिकारी तैनात होंगे। उनकी सुरक्षा में कुल मिलाकर करीब 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी तैनात होंगे।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर को पीएम किसान सम्मान निधि के श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड, सीएम भूपेश और …

बता दें कि इस मैच सीरीज के मद्देनजर मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट को बायो बबल जोन घोषित कर दिया गया है। दोनों होटलों को 22 फरवरी से 22 मार्च तक बायो बबल जोन घोषित किया गया है। यहां 1 महीने तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर मनाही रहेगी। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: IBC24 की खबर का असर, हेलीकॉप्टर में फोटोशूट मामले में ड्राइवर योगेश…

बता दें कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा सहित कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे।

 
Flowers