किचन का बजट बिगड़ा, सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम बढ़े.. देखें | subsidy and non-subsidized cylinders price increased

किचन का बजट बिगड़ा, सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम बढ़े.. देखें

किचन का बजट बिगड़ा, सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम बढ़े.. देखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 1, 2019/5:38 am IST

नई दिल्ली। आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। आज से ये 25 रुपये महंगा हो गया वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा महंगा हो गया है। घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर के दाम 25 रूपए बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ी कीमतों के बाद एलपीजी (14.2) सिलेंडर के दाम 771.50 रूपए हो गया है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की की गई है।

पढ़ें- जोगी ने महाधिवक्ता मामले में सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, देर रात जारी हुआ सतीश चंद्र वर्मा की नियुक…

एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497 रुपये 37 पैसे में मिलेगा। मई में इसकी कीमत 496 रुपये 14 पैसे थी। इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की गयी है। मई में इसकी कीमत 712 रुपये 50 पैसे थी जो जून में बढकर 737 रुपये 50 पैसे हो जाएगी।

पढ़ें- महिला की सरेआम पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग.. वीडियो वायरल

इस माह भी कारोबारियों को कॉमर्शियल सिलेंडर 1403.50 रुपए का पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं। इस माह उपभोक्ताओं के खाते में 274.41 रुपए की सब्सिडी जाएगी।  वहीं छोटू घरेलू गैस सिलेंडर (पांच किलो) के दाम 282.50 रुपए हो गए हैं। अब पांच किलो वाले सब्सिडाइज गैस सिलेंडर पर उपभोक्ता के खाते में 97.62 रुपए की सब्सिडी जाएगी।

कांग्रेस में मंथन का दौर, हार पर समीक्षा