सुपर स्पेश्यालिटी डीकेएस अस्पताल के ऑपरेटर्स ने बंद किया काम, 3 महीने से वेतन न मिलने से नाराज | Super Specialty DKS hospital operators stopped the work

सुपर स्पेश्यालिटी डीकेएस अस्पताल के ऑपरेटर्स ने बंद किया काम, 3 महीने से वेतन न मिलने से नाराज

सुपर स्पेश्यालिटी डीकेएस अस्पताल के ऑपरेटर्स ने बंद किया काम, 3 महीने से वेतन न मिलने से नाराज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : February 15, 2019/12:26 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सरकारी सुपर स्पेश्यालिटी दाऊ कल्याण सिंह अस्पताल के ऑपरेटर्स ने काम बंद कर दिया है। ऑपरेटर्स 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण नाराज हैं। अस्पताल के करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं। ये ऑपरेटर्स अस्पताल के संवेदनशील डिपार्टमेंट में पदस्थ हैं।

गौरतलब है कि डीकेएस पिछले साल 2 अक्टूबर से शुरू हुआ है। इसके पहले डॉक्टर व कर्मचारियों को ज्वाइन कराया गया था। तब कर्मचारियों की भर्ती पर विवाद भी हुआ था। कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। वे अचानक नौकरी भी छोड़ नहीं सकते।

यह भी पढ़ें : नान घोटाले को लेकर पूर्व MD को EOW की नोटिस, शनिवार को होंगे पेश 

अस्पताल में 80 डॉक्टर, 218 नर्स व 210 पैरामेडिकल स्टाफ हैं। इसके अलावा 300 गार्ड व इतने ही सफाई कर्मचारी हैं। इनमें संविदा में काम कर रहे आधे से ज्यादा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। आधे स्टाफ को वेतन मिलने से बाकी स्टाफ को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।