नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह 25 दिसंबर को, पुनिया का कार्यक्रम बदला, अब सोमवार को ही आएंगे | Swearing-in ceremony of new ministers on December 25

नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह 25 दिसंबर को, पुनिया का कार्यक्रम बदला, अब सोमवार को ही आएंगे

नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह 25 दिसंबर को, पुनिया का कार्यक्रम बदला, अब सोमवार को ही आएंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : December 23, 2018/12:26 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के नए मंत्री 25 दिसंबर को शपथग्रहण करेंगे। हालांकि मंत्रीपद की शपथ कौन-कौन लेगा यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। शपथग्रहण समारोह 25 दिसंबर की सुबह 11 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। समारोह की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।

बता दें कि इससे पहले शनिवार देर रात दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया था कि मंत्रिमंडल के सदस्यों का नाम तय कर लिया गया है। बघेल 2 दिन से दिल्ली में रहकर आला नेताओं से मिल रहे थे। कैबिनेट के सदस्यों के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा की। इसके बाद ही मंत्रियों के नाम तय हुए।

यह भी पढ़ें : राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का सूत्रधार गिरफ्तार 

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने रायपुर प्रवास की तारीख भी शपथग्रहण समारोह को देखते हुए बदल दी है। वे पहले मंगलवार को रायपुर आने वाले थे लेकिन अब वे सोमवार की शाम रायपुर पहुंचेंगे।