लॉकडाउन में मिली छूट का लाभ सावधानी से लें, कोविड नियमों का पालने करें, बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं, CM भूपेश बघेल ने की अपील | Take advantage of the relaxation in lockdown carefully, follow the rules of Kovid, get the vaccine done when it comes, CM Bhupesh Baghel appealed

लॉकडाउन में मिली छूट का लाभ सावधानी से लें, कोविड नियमों का पालने करें, बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं, CM भूपेश बघेल ने की अपील

लॉकडाउन में मिली छूट का लाभ सावधानी से लें, कोविड नियमों का पालने करें, बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं, CM भूपेश बघेल ने की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 17, 2021/7:28 am IST

रायपुर, 17 मई 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का सतत रूप से पालन करते रहने की अपील की है। और कहा है कि हम सभी ने बहुत मुश्किलें झेलकर कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया है, हमें हर हाल में तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करना है। इस दूसरी लहर में न केवल हमें बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया, बल्कि बहुत से करीबियों को भी हमसे छीन लिया है।

read more: बदमाशों ने व्यक्ति को पेट्रोल छिड़ककर जलाया, मौत

उन्होंने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से कोरोना संक्रमण दर को हम 30 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक लाने में कामयाब हुए हैं। कोरोना की स्थिति में तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए राज्य शासन ने लाकडाउन के प्रतिबंधों में थोड़ी छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट जन-सामान्य की मुश्किलों को थोड़ा आसान करने के लिए दी जा रही है।

इस छूट के दौरान भी बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजिंग का पालन करते रहना होगा, अन्यथा निकट भविष्य में हमें और भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

read more: रायपुर के टीकाकरण केंद्र में हंगामा : ‘CGTEEKA’ पोर्टल में पंजीयन क…

मुख्यमंत्री नेे लोगों से यह भी अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं, जिन लोगों को टीका का पहला डोज लग गया है वो निर्धारित समय अवधि के बाद टीका का दूसरा डोज अवश्य लगवाएं तभी हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।