शिक्षकों ने भूपेश को सीएम बनने की दी बधाई, कहा- किसानों के साथ शिक्षाकर्मियों के लिए घोषणा अनुरूप हो समाधान | Teachers congratulated Bhupesh for becoming CM

शिक्षकों ने भूपेश को सीएम बनने की दी बधाई, कहा- किसानों के साथ शिक्षाकर्मियों के लिए घोषणा अनुरूप हो समाधान

शिक्षकों ने भूपेश को सीएम बनने की दी बधाई, कहा- किसानों के साथ शिक्षाकर्मियों के लिए घोषणा अनुरूप हो समाधान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 17, 2018/8:35 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को राज्य का मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए किसानों के मुद्दे के साथ कांग्रेस घोषणा पत्र में उल्लेखित शिक्षाकर्मियों के विषय को तत्काल लागू करने की मांग की है।

एक बयान में संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि 2 वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियो का संविलियन होना चाहिए। पदोन्नति से वंचित समस्त वर्ग के शिक्षाकर्मियो को तत्काल क्रमोन्नति देनी चाहिए। साथ ही, प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर तत्काल पदोन्नति होनी चाहिए। पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति को तत्काल निराकृत किया जाए, लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति को शीघ्र निराकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा कर्मी व कर्मचारियों ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में भरोसा किया है, इसलिए घोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल विषय को किसान के मुद्दे के साथ ही समाधान किया जाए।

यह भी पढ़ें : गहलोत ने ली सीएम पद की शपथ, छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल बदलने पर विचार 

भूपेश बघेल को बधाई देने वालों में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे शामिल हैं।