#ThankYouCm: IBC24 के खास कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कृषि और किसान को लेकर आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी | #ThankYouCm: Agriculture Minister Ravindra Chaubey at IBC24 special event

#ThankYouCm: IBC24 के खास कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कृषि और किसान को लेकर आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी

#ThankYouCm: IBC24 के खास कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कृषि और किसान को लेकर आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : December 20, 2020/9:03 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर हमारे खास आयोजन THANK YOU CM में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और नगरीय विकास मंत्री शिव डहरिया विशेष तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने खास बातचीत में 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां और आगामी 3 साल के रोडमैप को सामने रखा।

पढ़ें- IBC24 के खास कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू, कौशल्या मंदिर और रामपथ गमन पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को दिया जवाब

नरवा गरवा घुरवा बारी

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि भूपेश बघेल की नेतृत्व में हमने तीन चौथाई बहुमत से राज्य में जीत दर्ज की। जनता ने हम पर भरोसा जताया। कृषि मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा-गरवा, घुरवा-बारी छत्तीसगढ़ के 4 चिन्हारी से शुरू की। चौबे ने इसे छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी योजना बताया। 

पढ़ें- #THANKYOUCM: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सरकार की म..

सिंचाई

कृषि मंत्री ने बताया कि 15 साल में पिछली सरकार ने केवल 6 बैराज बनाए वो भी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई। भूपेश सरकार बनते ही सिंचाई पर खास ध्यान दिया गया है। चौबे ने बोधघाट बहुद्देशीय परियोजना बनाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि हम पैरी योजना पर भी काम कर रहे हैं। जल्द ही इस योजना का लाभ लोग ले पाएंगे। 

पढ़ें- #THANKYOUCM : केंद्र से नहीं है कोई टकराव, रैपिड फा…

एमएसपी 

कृषि मंत्री ने 2500 एमएसपी पर धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि देशभर में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां किसानों को अपनी फसल का सही दाम मिल रहा है। ये योजना देशभर में कहीं लागू नहीं है।

पढ़ें- #THANKYOUCM कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्…

किसान आंदोलन पर कही ये बात

देशभर में कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन को कृषि मंत्री ने जायज बताया। साथ ही कहा कि देशभर में आंदोलन कर रहे किसानों के साथ पूरा कांग्रेस साथ खड़ा है।

पढ़ें- ख़ास बातचीत में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नशे …

गोधन न्याय योजना

गोधन योजना का जिक्र करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत हर 15वें दिन में गोपालकों को गोबर की राशि हस्तांतरित की जा रही है। गोठान समितियों को हर महीने 15 हजार सरकार दे रही है। कृषि मंत्री ने आगे बताया कि हमारे इस योजना से पूरा देश प्रभावित है, और इस योजना को देशभर में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना के बारे में बात करते हुए कृषि मंत्री चौबे ने बताया कि हमारे इस योजना से गोपालकों में गोसेवा के प्रति रुची बढ़ी है। गायों की देखभाल के साथ आगे इस योजना से लोग लाभ भी कमा रहे हैं।

हमारे सवाल, कृषि मंत्री का जवाब

आगामी 3 साल के लिए क्या है रोडमैप ?

हमें गतिशील नेतृत्व मिला: रवीन्द्र चौबे
‘हमारा छत्तीसगढ़ कृषि आधारित राज्य बनेगा’
‘पंजाब और हरियाणा से बेहतर राज्य बनाएंगे’

हमने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का नारा दिया: चौबे
‘नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना पर हुआ काम’
‘हमने पंचायतों में गोठान का निर्माण किया’

गोबर खरीदी पर सवाल उठाने पर बीजेपी पर पलटवार
‘छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को समेट दिया’
‘नागपुर से संदेश आने के बाद ऐसी बातें कर रहे हैं’

गोबर से गरीब 500 रुपए रोज कमा रहा: चौबे
‘हर 15 दिन में हितग्राहियों के खाते में पैसा डाल रहे’
‘गोधन न्याय योजना से इकॉनोमी मजबूत हो रही’

‘छत्तीसगढ़ जैविक खेती की दिशा में आगे बढ़ रहा’
‘गोधन न्याय योजना एक क्रांतिकारी कदम’
‘गोधन न्याय योजना से इकॉनोमी मजबूत हो रही’

सिंचाई सुविधाओं को दोगुना करना है: चौबे
बोधघाट परियोजना हम बनाने जा रहे है: चौबे
बोधघाट का डीपीआर अंतिम चरण में है: चौबे

‘गन्ने पर आधारित बॉयो फ्यूल पर काम हो रहा’
‘धान बेस्ड एथेनॉल के भी MOU हो रहे है’
छत्तीसगढ़ की ओर पूरा देश देख रहा: चौबे

‘तीनों कृषि कानून में किसानों के हित में बात नहीं’
‘कृषि कानून में MSP की कोई गारंटी नहीं’
‘कानून में किसान को कोर्ट जाने की अनुमति नहीं’

प्रधानमंत्री ही देश को गुमराह कर रहे: चौबे
देश का किसान आंदोलित है: चौबे
केन्द्र सरकार को पीछे हटना पड़ेगा: चौबे

कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है: चौबे
MSP को लेकर किसान आशंकित: चौबे
छत्तीसगढ़ में धान का 25 सौ रुपए दे रहे: चौबे

भूपेश हैं तो भरोसा है: रविन्द्र चौबे
‘छत्तीसगढ़ में 23% GST कलेक्शन बढ़ा’
‘किसानों के खातों में करोड़ों रुपए डाले जा रहे’

‘हमने किसानों को हर तरह की सुविधाएं बढ़ाई’
गन्ना का रकबा बढ़ा है: रविन्द्र चौबे
‘सोयाबीन का रकबा घटने की वजह मौसम रहा’

‘दलहन तिलहन को बढ़ाने काम हो रहा है’
‘स्वयं सहायता समूहों को मार्केटिंग का दिया जिम्मा
‘विहान के माध्यम से कराई जा रही ब्रांडिंग’

‘लोगों में गौसेवा के प्रति उत्साह बढ़ा’
‘आज हर कोई अपने घर में गाय रखना चाहता है’
‘आने वाले दिनों में डेयरी क्षेत्र में क्रांति आने वाली है’

मछली पालन को प्रोत्साहित कर रहे है: चौबे
यहां की मछली इंग्लैंड तक जा रही: चौबे
फिश प्रोडक्शन में आत्मनिर्भर हो रहे: चौबे

पढ़ें- IBC24 के खास कार्यक्रम में विपक्ष के आरोप पर PWD मं…