सीएम ने कहा वे हार गए तो अंगूर खट्टे हैं, सरकार की नीतियों पर जनता ने लगाई मुहर | The CM said that the grapes are sour if they are defeated, the public has approved the government's policies

सीएम ने कहा वे हार गए तो अंगूर खट्टे हैं, सरकार की नीतियों पर जनता ने लगाई मुहर

सीएम ने कहा वे हार गए तो अंगूर खट्टे हैं, सरकार की नीतियों पर जनता ने लगाई मुहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 25, 2019/6:33 am IST

रायपुर। चित्रकूट उपचुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि आज चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने शपथ ली है, अब हम 69 हो गए हैं। इसके साथ ही सीएम ने बस्तर के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है। सीएम ने कहा कि मैंने सभी विधायकों से कहा कि वे गोर्वधन पूजा के दिन गौठानों में जाकर दिए जलाएं और दीपावली मनाएं।

यह भी पढ़ें —चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम को चरणदास महंत ने दिलाई शपथ, 17 हजार वोटों से दर्ज की है जीत

इसके साथ ही सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वे हार गए तो अंगूर खट्टे हैं। भाजपा हमेशा ओवर्कोफिडेन्स में रही है। बस्तर को नक्सल मुक्त कराने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हमने वहां के लोगों का विश्वास जीता है, नक्सलवाद की समस्या से भी इसी विश्वास के बूते पर ही जीतेंगे।

यह भी पढ़ें — बहुचर्चित हत्याकांड : नाना-नानी की हत्या के आरोपी मामा के पक्ष में मुख्य गवाह भांजे का बयान, हाईकोर्ट ने सुनवाई पर लगाया स्टे

सीएम ने आगे कहा कि कुपोषण में हम काफी पीछे हैं, लेकिन हमने सुपोषित बस्तर और सुपोषित छत्तीसगढ़ की शुरुआत की है, जिसके परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे। गौरतलब हैै कि सुपोषण अभियान की शुरूआत गांधी जयंती के दिन से प्रदेश में की गई।

यह भी पढ़ें — पत्रकार के घर चोरी, 45 तोला सोना.. डेढ़ किलो चॉदी..लाखों की नगदी और सीसीटीवी कैमरा भी ले उड़े चोर

बता दें कि चित्रकोट में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने कल भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को हराया है। इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 69 हो गई है। विधानसभा में अब 14 भाजपा और जेसीसीजे और बसपा के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें — अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, राजस्व विभाग ने रेत ले जा रही 14 गाड़ियों को किया जब्त

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/S2ZrlrMcHQU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers