आर्च ब्रिज के नीचे डिवाइडर को बीच से तोड़ा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा | The divider broke the middle under the arch bridge, a big accident can happen anytime

आर्च ब्रिज के नीचे डिवाइडर को बीच से तोड़ा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

आर्च ब्रिज के नीचे डिवाइडर को बीच से तोड़ा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : January 5, 2020/6:14 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर पर बने आर्च ब्रिज के नीचे डिवाइडर तोड़ दिया गया है। लोग जान जोखिम में डालकर भीड़ भाड़ वाले इस हाइवे को पार कर रहे हैं। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। 

पढ़ें- 45 साल बाद सहायक शिक्षक को मिला न्याय, 1 लाख मुआवजा और 12% सालाना संयुक्त ब्याज पीएफ राशि देने का…

काशीराम नगर और न्यू राजेन्द्र नगर के बीच फ्लाई ओवर बनाया गया है ताकि स्थानीय ट्रैफिक हाइवे के ऊपर से ब्रिज से गुजर जाए और दुर्घटना की आशंका खत्म हो जाए पर निर्माण एजेंसियों ने कुछ रसूखदारों को फायदा पहुंचाने के लिए हाइवे के बीच का डिवाइडर तोड़ दिया है, जिसके बाद लोग समय बचाने के लिए जान खतरे में डाल कर भारी ट्रैफिक के बीच से गुजर रहे हैं, लोगों का कहना है कि डिवाइडर बंद हो जाए तो लोग खुद ब खुद ब्रिज का इस्तेमाल करने लगेंगे।

पढ़ें- कांग्रेस में मेयर पद को लेकर विधायक और पार्षद आमने-सामने, प्रत्याशी..

देखें वीडियो-

 
Flowers