नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में नहीं लगेगा मेला, रोप-वे भी रहेगा बंद, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने उठाया गया कदम | The fair will not be held in Dongargarh on Navratri, the ropeway will also remain closed, steps taken to prevent the spread of corona virus

नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में नहीं लगेगा मेला, रोप-वे भी रहेगा बंद, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने उठाया गया कदम

नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में नहीं लगेगा मेला, रोप-वे भी रहेगा बंद, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने उठाया गया कदम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : March 16, 2020/11:17 am IST

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने नवरात्रि के मौके पर डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले पर रोक लगा दिया गया है।

पढ़ें- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने गंगरेल डेम में वॉटर स्पोर्ट्स पर लग…

इसके साथ ही रोपवे को भी बंद किया गया है। हाल में सीएम भूपेश बघेल ने नए रोप-वे का उद्घाटन किया था। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ये आदेश दिया गया है। 

पढ़ें- कोरोना वायरस से बचाव के लिए जितनी भी राशि लगेगी, राज्य आपदा निधि से…

बता दें राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ सिनेमाघर, आंगनबाड़ी केंद्र, गंगरेल डेम में वॉटर स्पोर्ट्स के संचालन को भी 31 मार्च तक रोक लगा दिया गया है। सरकार वायरस के फैलने से पहले ही ऐहतियात बरत रही है।