छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, औसत पॉजिटिविटी दर पहुंची 8 प्रतिशत, रोजाना 65,168 सैंपलों की जांच | Things are improving rapidly in Chhattisgarh, average positivity rate reaches 8 percent, checking 65,168 samples daily

छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, औसत पॉजिटिविटी दर पहुंची 8 प्रतिशत, रोजाना 65,168 सैंपलों की जांच

छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, औसत पॉजिटिविटी दर पहुंची 8 प्रतिशत, रोजाना 65,168 सैंपलों की जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 21, 2021/12:52 pm IST

रायपुर: प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर अब 8 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य के 14 जिलों में भी पॉजिटिविटी दर घटकर 8 प्रतिशत या इससे कम हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर अभी पॉजिटिविटी दर 15 प्रतिशत है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है।

Read More: संक्रमित इलाकों में बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन, जिला कलेक्टर ने दी जानकारी

राजनांदगांव, सुकमा और बीजापुर जिले में अभी संक्रमण की दर 2 प्रतिशत, कबीरधाम और कांकेर में 3 प्रतिशत, दुर्ग में 4 प्रतिशत, कोरबा और नारायणपुर में 5 प्रतिशत, बिलासपुर में 6 प्रतिशत, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, जशपुर और दंतेवाड़ा में 7 प्रतिशत तथा बेमेतरा में 8 प्रतिशत है।20 मई की स्थिति में बालोद, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, बस्तर और कोंडागांव में संक्रमण की दर 9 प्रतिशत है। प्रदेश के शेष जिलों में पॉजिटिविटी दर 9 प्रतिशत से अधिक है।

Read More: बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, नहीं देना होगा एग्जाम, स्कूलों से मंगाया गया रिकॉर्ड

वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 65 हजार 168 कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में चार लाख 56 हजार 178 सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है। यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन 2295 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत 1523 है।

Read More: पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट,आपत्तिजनक हालत में मिले युवती और पुरुष

प्रदेश में बीते सप्ताह (14 मई से 20 मई तक) के दौरान 14 मई को 63 हजार 094, 15 मई को 70 हजार 239, 16 मई को 52 हजार 028, 17 मई को 65 हजार, 18 मई को 69 हजार 873, 19 मई को 69 हजार 402 और 20 मई को 66 हजार 542 सैंपलों की जांच की गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ को मिली वैक्सीन की बूंद-बूंद का हुआ उपयोग, मात्र इतनी डोज हुईं एक्सपायर

 
Flowers