लॉकडाउन में जॉम्बी मोड पर चला गया ये भारतीय क्रिकेटर, बोले- फिट होने में लग सकता है 4 हफ्ते | This Indian cricketer went to zombie mode in lockdown, said - it can take 4 weeks to fit

लॉकडाउन में जॉम्बी मोड पर चला गया ये भारतीय क्रिकेटर, बोले- फिट होने में लग सकता है 4 हफ्ते

लॉकडाउन में जॉम्बी मोड पर चला गया ये भारतीय क्रिकेटर, बोले- फिट होने में लग सकता है 4 हफ्ते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : June 7, 2020/10:53 am IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक बयान जारी कर कहा है कि लॉकडाउन के कारण कोई गतिविधि नहीं करने की वजह से उनकी बॉडी जॉम्बी मोड पर चली गई है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 59 नए कोरोना पॉजिटिव केस और सामने आए, रायपुर-36, कवर्धा-12, कोरबा-8 और दुर्ग से 6 न…

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि शरीर को मैच के लिए फिट बनाने के लिए करीब एक महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा है कि मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा।

पढ़ें- रायपुर में 2 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, उधर शख्स की संदिग्ध…

उनके मुताबिक खुद फिर से खेल के लायक ढालना आसान नहीं होगा। इसके लिए कम से कम चार हफ्ते लगेंगे। धीरे धीरे शुरुआत करनी होगी। दिनेश कार्तिक ने कहा कि अभी चेन्नई में लॉकडाउन में काफी रियायतें हैं तो अनुमति लेकर अभ्यास कर सकते हैं।

पढ़ें- कवर्धा में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस और मिले, अब एक्टिव मरीजों की सं…

उन्‍होंने कहा कि वह भी वहीं करेंगे, मगर लेकिन धीरे धीरे। घर बैठे बैठे शरीर अकड़ गया है।