लोकवाणी में इस बार "सेवा का एक साल" पर होगी बात, 23 से 25 दिसम्बर तक रिकॉर्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात | This time in Lokvani, there will be talk on "One year of service"

लोकवाणी में इस बार “सेवा का एक साल” पर होगी बात, 23 से 25 दिसम्बर तक रिकॉर्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात

लोकवाणी में इस बार "सेवा का एक साल" पर होगी बात, 23 से 25 दिसम्बर तक रिकॉर्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : December 22, 2019/4:41 am IST

रायपुर,छत्तीसगढ़।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 6वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 12 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार सेवा का एक साल विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।

पढ़ें- बस और ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत 30 से ज्यादा घायल

लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।

पढ़ें- नाइजीरियन लुटेरों के चंगुल से 18 दिन बाद छुड़ा लिए गए तिवारी दंपति,…

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय “सेवा का एक साल” रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 23, 24 एवं 25 दिसम्बर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं

पढ़ें- सीएम बघेल का बिलासपुर दौरा और राजधानी में आयोजित कार्यक्रम रद्द किय.

18 दिनों बार नाइजीरियन के चंगुल से रिहा हुए तिवारी दंपति