10वीं में इस बार नहीं मिलेंगे 100 फीसदी अंक, माशिमं ने किया नियमों में बदलाव, मेरिट लिस्ट भी नहीं होगी जारी | This time will not get 100 per cent marks in 10th, Mashimam changes the rules, merit list will not be released

10वीं में इस बार नहीं मिलेंगे 100 फीसदी अंक, माशिमं ने किया नियमों में बदलाव, मेरिट लिस्ट भी नहीं होगी जारी

10वीं में इस बार नहीं मिलेंगे 100 फीसदी अंक, माशिमं ने किया नियमों में बदलाव, मेरिट लिस्ट भी नहीं होगी जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 14, 2021/3:27 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं की परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।

पढ़ें- 17 मई से अनलॉक होगी राजधानी! शाम 6 बजे तक सभी तरह क…

10वीं की परीक्षा में इस बार शत/प्रतिशत अंक नहीं मिल पाएंगे। इस बार अधिकतम 582 नंबर ही मिल सकते हैं। 

पढ़ें- शादी समारोह में शामिल होने वालों का होगा कोरोना जांच, यहां दूल्हा निकला पॉजिटिव, प्रशासन ने रुकवाया विवाह

किसी भी विषय में सौ फीसदी अंक नहीं मिलेंगे। माशिमं ने नियमों में बदलाव किया है। प्रत्येक विषय में 3 नंबर कम होंगे। छात्रों को इस बार अधिकतम 97 अंक ही मिलेंगे।

पढ़ें- घरों में नमाज अदा कर मनाई जा रही ईद, एक दूसरे को ब…

वहीं मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी। असाइनमेंट के आधार पर ही नंबर दिए जाएंगे।

 
Flowers