त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों और 4283 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट | Three-tier panchayat elections: In the third phase, votes will be cast in 53 development blocks of 27 districts

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों और 4283 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों और 4283 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : February 1, 2020/2:40 pm IST

रायपुर। प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी पूरी हो गई है। 3 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान में 27 जिलों के 53 विकासखण्डों में वोट डाले जाएंगे, जिसमें 4283 ग्राम पंचायत शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने पंचायत से जुड़ी तमाम जानकारियां दी है।

ये भी पढ़ें:पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीएससी, बीकॉम, बीए, एमए एम कॉम सहित इन परीक्षाओं के टाइम टेबल

उन्होने बताया कि चुनाव में चार प्रकार के मतपत्र होंगे। इनमें नीला सरपंच पद के लिए, पीला जनपद सदस्य के लिए, गुलाबी जिला पंचायत सदस्य के लिए और सफेद पंच पद के लिए है। चुनाव में 33936 पंच पद के लिए 84695 उम्मीदवार, 4082 सरपंच पद के लिए 17978 उम्मीदवार, 1082 जनपद सदस्य पद के लिए 4746 उम्मीदवार और 143 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 693 उम्मीदवार मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें: बजट 2020: वित्तमंत्री पढ़ती रहीं बजट भाषण, नींद से …

इस तरह से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के 39251 पदों के लिए 1,08,112 उम्मीदवार मैदान में है। सभी के लिए 10805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान का समय सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे और सुबह 7 से 3 बजे तक तय किया गया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस महकमे में बपंर तबादले, राज्य प्रशासनिक सेवा औ…

आंकड़ों की बात करें तो तीसरे चरण के चुनाव में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 3132 और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 1069 है।

ये भी पढ़ें: निजी उद्योगों में स्थानीय लोगों के लिए 75 फीसदी आरक…