स्काई वॉक के लिए आज का दिन बेहद खास,सीएम बघेल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से करेंगे चर्चा..लेंगे अहम फैसला | Today is a special day for Sky Walk

स्काई वॉक के लिए आज का दिन बेहद खास,सीएम बघेल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से करेंगे चर्चा..लेंगे अहम फैसला

स्काई वॉक के लिए आज का दिन बेहद खास,सीएम बघेल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से करेंगे चर्चा..लेंगे अहम फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : March 1, 2019/5:43 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर में सीवरेज के लिए खुदाई के दौरान हुई मौतें और रायपुर में बन रहे स्काईवॉक पर आज को बैठक लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद तय किया जाएगा, कि इन दोनों मामलों में आगे क्या करना है।

पढ़ें-अभिनंदन की आज शाम वतन वापसी,वाघा बॉर्डर के जरिए आएंगे,तनाव के बीच मोदी-इमरान …

वैसे भी CM भूपेश पहले कई मौकों पर जता चुके हैं कि वो इस स्काईवॉक के कॉन्सेप्ट से इत्तेफाक नहीं रखते। सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद ये तय किया जाएगा कि इसे तोड़ा जाय ये फिर इसका कोई और इस्तेमाल किया जाए। दरअसल स्काईवॉक की वजह से पिछले दो साल से शहर के लोग परेशान हैं। चूंकी जिस जगह पर ये स्काईवॉक खा ढांचा खड़ा है वो शहर के बीचोबूचे बेहद व्यस्त इलाके में आता है। ऐसे में इससे लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं कल सदन में भी