आवास एवं पर्यावरण विभाग के 3 अफसरों के तबादले, राजस्व विभाग ने 21 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर | Transfer of 3 officers of Housing and Environment Department Revenue Department transferred 21 Tehsildars

आवास एवं पर्यावरण विभाग के 3 अफसरों के तबादले, राजस्व विभाग ने 21 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर

आवास एवं पर्यावरण विभाग के 3 अफसरों के तबादले, राजस्व विभाग ने 21 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : February 23, 2019/2:03 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार का दिन तबादलों के नाम रहा। पहले गृह विभाग ने आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए उसके बाद देर शाम आवास एवं पर्यावरण विभाग और राजस्व विभाग ने भी तबादला आदेश जारी किए।

आवास एवं पर्यावरण विभाग के आदेश के अनुसार सूर्यभान सिंह को उपसंचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय, राजनांदगांव बनाया गया है। वहीं केएस कंवर को सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश के कोरबा क्षेत्रीय कार्यालय का सहायक संचालक पदस्थ किया गया है। जबकि कृतिका सिन्हा को  सहायक संचालक, संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, अटल नगर भेजा गया है।

वहीं राजस्व विभाग ने भी 21 तहसीलदारों का ट्रांसफर किया है। इनमें रोहित कुमार सिंह- कोरबा, अमित कुमार सिन्हा- मुंगेली, नरेन्द्र कुमार बंजारा- कांकेर, तुलसीदास मरकाम- बिलासपुर, सोनित मोरिया- कोरबा, सुधीर कुमार- कोरिया, भरत कौशिक- बलरामपुर, शबाब खान- बलरामपुर, संजय विश्वकर्मा- धमतरी, टकेश्वर प्रसाद साहू- बीजापुर, रेणुका रात्रे- बेमेतरा, मनोज कुमार मरकाम- कांकेर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : रायपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से इन नेताओं ने ठोकी दावेदारी, जानिए नाम 

इसके अलावा तहसीलदार रामसिंह सोरी- कांकेर, भागीरथी खांडे- पिथौरा जिला महासमुंद, बनसिंह नेताम- महासमुंद, अमित कुमार श्रीवास्तव- बलौदाबाजार, नेहा भेड़िया- प्रतिनियुक्ति रायपुर विकास प्राधिकरण, रानू मैथ्यूज- बेमेतरा, अश्वन कुमार- बलरामपुर, पार्वती पटेल- दुर्ग, टीआर देवांगन- कांकेर भेजे गए हैं।  

 
Flowers